Jeena mera Masiha hai song lyrics
गीत: जीना मेरा मसीहा है
Song: Jeena mera masiha hai lyrics
को. जीना मेरा मसीहा है
मरना उसको पाना है }-2
हर एक धड़कन उसकी है
हर सांस उसकी महिमा है }-2
1. ये जिन्दगी तो इस जहां की
जैसे हवा का झोंका
कल थे जो वो आज नहीं हैं
संसार है जीने का धोखा }-2
उसके वचन पर चलना है
अनन्त जीवन पाना है }-2
2. जिंदा हूँ मैं जब तक जग में
शैतान से लड़ता रहूगा
तन से अगर मैं मर भी गया तो
यीशु में फिर जी उठूंगा }-2
उसके संग चलना है
स्वर्गीय जीवन पाना है }-2
Comments
Post a Comment