Posts

Big Book's Hindi Stories

 Big Book's Hindi Stories  Bigg Book Ka Kahani Bachho Ki Hindi Kahani  1. कछुआ और खरगोश   एक बार ,  एक खरगोश घमंड के कारण जिससे मिलता उसे रेस लगाने के लिए चुनौती देता था।   कछुए ने उसकी चुनौती स्वीकार कर ली।   रेस हुई। खरगोश तेजी से भागा और काफी आगे निकल गया  l खरगोश पीछे मुड़ कर देखा ,  कछुआ कहीं आता नज़र नहीं आया l खरगोश ने मन ही मन सोचा कछुए को तो यहां तक आने में बहुत समय लगेगा ,  चलो थोड़ी देर आराम कर लेते हैं l खरगोश एक पेड़ के नीचे लेट गया। लेटे-लेटे कब उसकी आंख लग गई पता ही नहीं चला।   उधर कछुआ धीरे-धीरे मगर लगातार चलता रहा।   बहुत देर बाद जब खरगोश की आंख खुली तो कछुआ लक्ष्य तक पहुंचने वाला था। खरगोश तेजी से भागा ,  लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और कछुआ रेस जीत गयाl शिक्षा:  कोई काम असंभव नहीं है l जी तोड़ मेहनत और कोशिश करने से जीत निश्चित है l 2. बंदर और मगरमच्‍छ नदी के किनारे जामुन के पेड पर एक बंदर रहता था। नदी में एक मगरमच्‍छ अपनी बीवी के साथ रहता था।   धीरे-धीरे मगरमच्‍छ और बंदर में दोस्‍ती हो गई। बंदर ...

Kuhu Kuhu ker kuhkathe re song lyrics

Sadri Song lyrics Kuhu Kuhu Ker Kuhkathe re  येशु तेरा नाम जिंदगी येशु तेरा नाम बंदगी 2 मैं सुबह लेना , मैं शाम को लेना , तेरा नाम तेरा नाम येशु तेरा नाम …2 1. मेरी साँसों में हैं येशु, तेरी ही साँसे मेरे होंटो पे हैं येशु, तेरी ही बाते तेरे हाथो की हु रचना तू ही मेरा सानी मैंने तेरे नाम कर दी जिंदगानी तेरा नाम ही मुझको जीवन देता तेरा नाम ही मुझको समर्थ हैं देता तेरा नाम ..3 येशु तेरा नाम जिंदिगी …2 2. जीवन की ज्योति तू हैं जीवन की रोटी तू मेरा सहारा तू मेरा किनारा तू येशु मेरा सोना तू हैं , येशु मेरी चांदी तू दस हज़ारो में भी उत्तम प्रभु मेरा स्वामी तू तेरा नाम ही मुझको जीवन देता तेरा नाम ही मुझे सामर्थ हैं देता . येशु तेरा नाम जिंदगी ….2 मैं सुबह लेना मैं शाम को लेना तेरा नाम तेरा नाम तेरा नाम .. येशु तेरा नाम जिंदगी येशु तेरा नाम बंदगी

Yeshu tera naam jindagi song lyrics

येशु तेरा नाम जिंदगी येशु तेरा नाम बंदगी 2 मैं सुबह लेना , मैं शाम को लेना , तेरा नाम तेरा नाम येशु तेरा नाम …2 1. मेरी साँसों में हैं येशु, तेरी ही साँसे मेरे होंटो पे हैं येशु, तेरी ही बाते तेरे हाथो की हु रचना तू ही मेरा सानी मैंने तेरे नाम कर दी जिंदगानी तेरा नाम ही मुझको जीवन देता तेरा नाम ही मुझको समर्थ हैं देता तेरा नाम ..3 येशु तेरा नाम जिंदिगी …2 2. जीवन की ज्योति तू हैं जीवन की रोटी तू मेरा सहारा तू मेरा किनारा तू येशु मेरा सोना तू हैं , येशु मेरी चांदी तू दस हज़ारो में भी उत्तम प्रभु मेरा स्वामी तू तेरा नाम ही मुझको जीवन देता तेरा नाम ही मुझे सामर्थ हैं देता . येशु तेरा नाम जिंदगी ….2 मैं सुबह लेना मैं शाम को लेना तेरा नाम तेरा नाम तेरा नाम .. येशु तेरा नाम जिंदगी येशु तेरा नाम बंदगी

Khubsurat hai masih tu song lyrics

खूबसूरत है मसीह तू  किस कलम रंग से लिखूं  तेरे चेहरे पे है जो बात - २ होटों से कैसे कहूँ १. दिल तो डूबे फिर से डूबे तेरी मुहब्बत मे - २ तेरा चेहरा जो न देखूं , फिर भला कैसे जीयूं तेरे चेहरे पे है जो बात - २ होटों से कैसे कहूँ २. कर सकजे बयां न फ़रिश्ते तेरी मुहब्बत को - २ मैं तो माटी हूँ दो पल की, मैं करूँ तो कैसे करूँ  तेरे चेहरे पे है जो बात - २ होटों से कैसे कहूँ ३. कितने खुदगर्ज़ यहाँ लोग, नज़र में प्यार नही  मर हे जाऊँ जो मैं तेरी एक नज़र से दूर रहूं तेरे चेहरे पे है जो बात - २ होटों से कैसे कहूँ

Teri stuti mai karu song lyrics

तेरी स्तुति में करू आराधना करू,दिल से दिल से मेरी साँसों तेरा नाम रहे, मेरी साँसों तेरा  नाम रहे, आए प्रभु तू ही तू जहाँ मेरी नज़र  जाए वाहा तेरी स्तुति हो  सारी दुनिया का रखवाला तू, सारी दुनिया का रखवाला तू, ये येशू तू ही तू प्रभु तेरी स्तुति में करू खुशी और गम में साथ हो तेरा प्रारंभ और अंत में नाम हो तेरा मेरे जीवन का सहारा तू मेरे जीवन का सहारा तू आए प्रभु तू ही तू प्रभु तेरी स्तुति में करू

Tu mera saran asthan song lyrics

तू मेरा शरण स्थान तू मेरा गढ़ है संकट में मेरा दोस्त मेरा प्रभु आराधना करूँ मै पूरे दिल से मैं तुझे ढूँढूगा सम्पूर्ण जीवन से तेरी सेवा करूंगा तन मन और धन से मैं हूँ यहाँ मैं हूँ यहाँ प्रभु मैं हूँ यहाँ उधारक मेरा तू मेरी चंगाई है संकट में  सामर्थ है मेरा प्रभु तू मेरा गीत है मेरा संगीत है तू मेरी आशा मेरा प्रभु

Jeena mera Masiha hai song lyrics

गीत: जीना मेरा मसीहा है Song: Jeena mera masiha hai lyrics  को. जीना मेरा मसीहा है मरना उसको पाना है }-2 हर एक धड़कन उसकी है हर सांस उसकी महिमा है }-2 1. ये जिन्दगी तो इस जहां की जैसे हवा का झोंका कल थे जो वो आज नहीं हैं संसार है जीने का धोखा }-2 उसके वचन पर चलना है अनन्त जीवन पाना है }-2 2. जिंदा हूँ मैं जब तक जग में शैतान से लड़ता रहूगा तन से अगर मैं मर भी गया तो यीशु में फिर जी उठूंगा }-2 उसके संग चलना है स्वर्गीय जीवन पाना है }-2